लखनऊःसपा विधायकों ने विधानसभा में आजमगढ़ के कोतवाल पर विधायकों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. सदस्य ने कहा कि सपा विधायकों का प्रतिनिधि मंडल पुछले दिनों आजमगढ़ डीएम से समय लेकर उन्हें ज्ञापन देने गया था. बावजूद इसके कोतवाल ने विधायकों को रोक दिया.
विधायकों के साथ अभद्र व्यवहार किया. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि विधायक किसी भी दल का हो उसका सम्मान होना चाहिए. एमएलए का प्रोटोकॉल मुख्य सचिव के बराबर होता है. उन्होंने कहा कि विधायक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए. ताकि प्रदेश भर में अधिकारियों को संदेश जाए. इससे जनता की आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों को सहूलियत होगी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वे मामले में पुलिस से रिपोर्ट मंगाकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.