उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 अगस्त को थम जाएगी लखनऊ की रफ्तार, पूरा शहर सीएम योगी के साथ गाएगा राष्ट्रगान

लखनऊ में आजादी के 75 वीं वर्षगाठ के मौके पर पूरा राजधानी एक साथ राष्ट्रगान गाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन पूरे शहर में 13 अगस्त को रियल टाईम रिहर्सल कराएगा. इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Etv Bharat
लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Aug 11, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 2:08 PM IST

लखनऊ: आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. 15 अगस्त को राजधानी के सभी चौराहों पर रेड सिगनल होगा. सुबह 9:00 बजे 52 सेकेंड के लिए राजधानी की रफ्तार पूरी तरह से रोक दी जाएगी. विधान भवन पर सीएम योगी की झंडारोहण करने के तुरंत बाद ही पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रशासन लोगों को अलर्ट करने के लिए 5 मिनट पहले सायरन बजाएगी जिसके बाद पूरा लखनऊ एक साथ राष्ट्रगान गाएगा. इस भव्य राष्ट्रगान का प्रसारण पूरे लखनऊ में एलईडी स्क्रीन पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और स्मार्ट सिटी में लगे आईटीएमएस के जरिए होगा.

जिला प्रशासन की शुरू की तैयारीःडीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया गया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) माना रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर और शिविर कार्यालय में विभिन्न स्थानों पर अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी की पुस्तकें लगाई गई हैं. इससे यहां आने वाले लोग इन पुस्तकों को पढ़ कर हमारे अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. डीएम ने बताया कि जो लोग इन पुस्तकों को घर ले जाना चाहते है, वो पुस्तकें ले भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगी लाइट में नहाया लखनऊ एयरपोर्ट

13 अगस्त को होगा रियल टाइम रिहर्सलःडीएम ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को विधानसभा के बाहर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के भव्य आयोजन से पहले 13 अगस्त को समस्त व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण कार्यक्रम की रियल टाइम रिहर्सल कराई जाएगी. इसमें कुल 75 समूह हाथ मे तिरंगा लेकर शामिल होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 11, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details