लखनऊ: आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. 15 अगस्त को राजधानी के सभी चौराहों पर रेड सिगनल होगा. सुबह 9:00 बजे 52 सेकेंड के लिए राजधानी की रफ्तार पूरी तरह से रोक दी जाएगी. विधान भवन पर सीएम योगी की झंडारोहण करने के तुरंत बाद ही पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रशासन लोगों को अलर्ट करने के लिए 5 मिनट पहले सायरन बजाएगी जिसके बाद पूरा लखनऊ एक साथ राष्ट्रगान गाएगा. इस भव्य राष्ट्रगान का प्रसारण पूरे लखनऊ में एलईडी स्क्रीन पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और स्मार्ट सिटी में लगे आईटीएमएस के जरिए होगा.
जिला प्रशासन की शुरू की तैयारीःडीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया गया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) माना रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर और शिविर कार्यालय में विभिन्न स्थानों पर अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी की पुस्तकें लगाई गई हैं. इससे यहां आने वाले लोग इन पुस्तकों को पढ़ कर हमारे अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. डीएम ने बताया कि जो लोग इन पुस्तकों को घर ले जाना चाहते है, वो पुस्तकें ले भी जा सकते हैं.