उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में 24 घंटे खुलेगा आयुष्मान काउंटर

आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को बेहतर इलाज देने की बात कही जाती है. राजधानी में आयुष्मान योजना को लेकर सीएमओ पिछड़े हुए अस्पतालों को फटकार लगाई है, जिससे अब बलरामपुर अस्पताल में 24 घंटे आयुष्मान योजना का काउंटर खुला रहेगा.

बलरामपुर अस्पताल में 24 घंटे खुलेगा आयुष्मान काउंटर.

By

Published : Jun 26, 2019, 10:32 PM IST

लखनऊ:राजधानी में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को बेहतर इलाज देने के मामले में पिछड़े हुए अस्पतालों को सीएमओ द्वारा फटकार लगाई गई थी. इसके बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने यह तय किया है कि बलरामपुर अस्पताल में 24 घंटे आयुष्मान योजना का काउंटर खुला रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीय योजना आयुष्मान भारत के तहत गरीब मरीजों को इलाज देने की बात कही जाती है.

  • इस योजना के तहत वे सभी मरीज आते हैं, जो आर्थिक रूप से स्वस्थ नहीं होते.
  • इस योजना के तहत उन सभी मरीजों को आर्थिक सहायता 5 लाख रुपये तक सहायता देकर बेहतर इलाज देने की योजना है.
  • राजधानी में इस योजना का ज्यादातर लोग लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
  • इसका कारण जानने के लिए सीएमओ ने पिछले दिनों एक बैठक की थी.
  • इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद के सभी प्रमुख चिकित्साधिकारियों तथा उप मुख्य चिकित्सा धिकारियों बुलाया था.
  • बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर की थी.
    बलरामपुर अस्पताल में 24 घंटे खुलेगा आयुष्मान काउंटर.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक केवल 613 कार्ड ही बन सके हैं. सभी प्रमुख चिकित्साधिकारियों तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया. हर सप्ताह 500 कार्ड बनाने का लक्ष्य रखने की बात कही थी. इसके बाद आज बलरामपुर प्रशासन ने अहम कदम उठाते हुए अस्पताल परिसर में बने आयुष्मान काउंटर को 24 घंटे खोलने की बात कही है.

मुख्य चिकित्साधिकारी से इसके लिए 2 कर्मचारियों की मांग की थी, जो कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कर्मचारी को भेज दिए गए हैं, जिसके बाद अब बलरामपुर अस्पताल में 24 घंटे आयुष्मान भारत का काउंटर खुला रहेगा, जिससे जरूरतमंद मरीजों को बेहतर इलाज अस्पतालों में मिल पाएगा.
- डॉ राजीव लोचन, निदेशक, लोहिया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details