उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में बनेगा आयुष विश्वविद्यालय, आज कैबिनेट में पारित होगा प्रस्ताव - गोरखपुर में बनेगा आयुष विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज यानी मंगलवार को होगी. इस बैठक में गोरखपुर में बनने वाले आयुष विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. आयुष विश्वविद्यालय बनने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ चिकित्सा एवं शिक्षा में भी आयुष विभाग आगे बढ़ेगा. इससे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मिल पाएंगी.

etv bharat
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज.

By

Published : Feb 25, 2020, 10:18 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आयुष विभाग के बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बीते दिनों डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी. इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग अब आयुष विश्वविद्यालय खोलेगा. गोरखपुर का नाम अभी संभावित जिलों में माना जा रहा है, जहां पर आयुष विश्वविद्यालय बन सकता है. यह प्रस्ताव भी कैबिनेट में भेजा जा चुका है और जल्द ही इस पर मुहर लग जायेगी.

यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक आज.
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ चिकित्सा एवं शिक्षा पर भी अब आयुष विभाग की नजर पड़ी है. अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में बीते दिनों आयुष स्वास्थ्य एवं शिक्षा को बेहतर करने के लिए आयुष विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में जमीन की खोज की जा रही है. आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर में खुल सकता है. इसको लेकर के तैयारी चल रही है. हालांकि अभी यह तैयारियां पूरी तरह से जमीन पर नहीं उतर पाई हैं.

दरअसल मुख्यमंत्री के गोरखपुर दौरे में इस संबंध में प्रशासन से चर्चा की गई थी. इसके बाद आयुष विभाग से जुड़े अफसरों के मुताबिक, शासन की तरफ से जिला प्रशासन को वहां का प्रस्ताव भी रखा गया. इस पूरे मामले पर कोई ठोस बात विभाग की तरफ से नहीं की गई है. आयुष विभाग द्वारा बीते दिनों भी मुख्यमंत्री के समक्ष आयुष विश्वविद्यालय को लेकर के एक प्रस्ताव भेजा गया था. बीते दिनों गोरखपुर के दौरे में प्रशासन से गोरखपुर में जमीन देखने के लिए बोला गया है. गोरखपुर की दावेदारी विश्वविद्यालय बनने में सबसे आगे हैं.

आयुष विश्वविद्यालय को लेकर के कैबिनेट में प्रस्ताव भेज दिया गया है और जल्द ही कैबिनेट में इस पूरे प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर में बनेगा. हालांकि अधिकारी अभी इस पर खुलकर बात करने को तैयार नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें:-हिंसक प्रदर्शन की वजह दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशन अब भी रहेंगे बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details