लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आयुष विभाग के बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बीते दिनों डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी. इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग अब आयुष विश्वविद्यालय खोलेगा. गोरखपुर का नाम अभी संभावित जिलों में माना जा रहा है, जहां पर आयुष विश्वविद्यालय बन सकता है. यह प्रस्ताव भी कैबिनेट में भेजा जा चुका है और जल्द ही इस पर मुहर लग जायेगी.
दरअसल मुख्यमंत्री के गोरखपुर दौरे में इस संबंध में प्रशासन से चर्चा की गई थी. इसके बाद आयुष विभाग से जुड़े अफसरों के मुताबिक, शासन की तरफ से जिला प्रशासन को वहां का प्रस्ताव भी रखा गया. इस पूरे मामले पर कोई ठोस बात विभाग की तरफ से नहीं की गई है. आयुष विभाग द्वारा बीते दिनों भी मुख्यमंत्री के समक्ष आयुष विश्वविद्यालय को लेकर के एक प्रस्ताव भेजा गया था. बीते दिनों गोरखपुर के दौरे में प्रशासन से गोरखपुर में जमीन देखने के लिए बोला गया है. गोरखपुर की दावेदारी विश्वविद्यालय बनने में सबसे आगे हैं.