लखनऊ:राजधानी में कोरोना संकट से स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो चुकी हैं और इस संक्रमण से बचाव के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. आयुर्वेद में बताए गए एक अनोखे नुस्खे का प्रयोग करते हुए इससे कोरोना के संक्रमण से कॉलोनीवासियों का भी बचाव किया जा रहा है. यह पूरा काम गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव राघवेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.
राजधानी लखनऊ की गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति द्वारा आयुर्वेद के प्रसिद्ध नुस्खे का उपयोग करते हुए लोगों को छोटी-छोटी पोटली बनाकर निशुल्क दी जा रही है. जिससे लोगों को काफी फायदा भी मिल रहा है. आयुर्वेद में बताए गए नुस्खे के अनुसार एक छोटे कपड़े के टुकड़े में कपूर, अजवाइन, लोंग को बांधकर पोटली बनाई जा रही है. इस पोटली को सूंघने से लोगों को संक्रमण से लड़ने में काफी सहायता मिल रही है.
गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की महिला प्रभारी नंदिनी मिश्रा ने बताया कि वह छोटे-छोटे कपड़ों को काटकर उसमें कपूर, लोंग, अजवाइन रखकर पोटली बना रही हैं और इसे कॉलोनीवासियों को भेंट कर रही हैं. जो कोरोना के मरीज हैं या जिन्हें वायरल के लक्षण हैं. वह लोग इस पोटली को अपने पास रखते हैं और इसे सूंघकर अपना ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ा रहे हैं. इस मिश्रण की बनी पोटली को सूंघने से ऑक्सीजन का स्तर शरीर में बढ़ता है और इससे काफी राहत मिलती है.
महासचिव राघवेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में कर रहे हैं ये काम
इस काम में गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति के महासचिव राघवेंद्र शुक्ला का पूरा सहयोग मिल रहा है और उनके मार्गदर्शन में हम लोग यहां काम कर रहे हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं. जिससे कोरोना से लोगों को बचाया जा सके. हम लोग और भी दवाइयां लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार भी दे रहे हैं.