उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी कंपनियों की तरह आवास विकास परिषद प्रॉपर्टी मेला लगाकर बेचेगा फ्लैट्स - फ्लैट्स

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (Uttar Pradesh Housing Development Board) हजारों रिक्त फ्लैटों को बेचने के लिए प्राइवेट कंपनियों (private companies) की तरह प्रॉपर्टी मेला (property fair) लगाएगा. इसके अलावा निजी कंपनियों की तरह होर्डिंग और प्रचार के जरिए फ्लैटों को बेचने की कवायद की जाएगी.

म

By

Published : Nov 23, 2022, 6:31 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (Uttar Pradesh Housing Development Board) हजारों रिक्त फ्लैटों को बेचने के लिए प्राइवेट कंपनियों (private companies) की तरह प्रॉपर्टी मेला (property fair) लगाएगा. इसके अलावा निजी कंपनियों की तरह होर्डिंग और प्रचार के जरिए फ्लैटों को बेचने की कवायद की जाएगी.

आवास विकास परिषद (Housing Development Board) ने इस संबंध में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. परिषद की जनसंपर्क अधिकारी पीटी सागर (Public Relations Officer PT Sagar) ने बताया कि अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सीधे आवास आयुक्त (housing commissioner) के दिशा निर्देश में अफसरों को काम करना होगा.

प्रत्येक शनिवार को (शनिवारीय अवकाश को छोड़कर) वृंदावन योजना स्थित आफिस काॅम्प्लेक्स के सभागार में सुबह 11:00 से सांय 4:00 बजे तक प्राॅपर्टी मेला का आयोजन किया जाएगा. जोन के अंतर्गत सभी निर्मित एन्क्लेव के पास रिक्त प्राॅपर्टी की होर्डिंग लगाई जाएगी तथा ऑफिस काॅम्प्लेक्स के पास भी बोर्ड लगाए जाएंगे. एन्क्लेव में रिक्त फ्लैट को दिखाने के लिए एक फील्ड कर्मचारी लगाया जाएगा. मेला स्थल पर सम्पत्ति प्रबन्धकों द्वारा दो चार दक्ष कम्प्यूटर ऑपरेटर को बैठाया जाएगा. जिससे आने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन आवेदन (On Spot Booking) किए जाने में सुविधा प्राप्त हो सके. समस्त सम्पत्ति प्रबन्धक सांय 4 से 5 बजे के बाद रिपोर्ट देगें कि कितनी प्रापर्टी सेल हुई तथा रिक्त का अपडेट भी देंगे. ई-नीलामी में जो भी प्रापर्टी लगी उसकी अपडेटिंग रिपोर्ट सभी सम्पत्ति प्रबन्धकों द्वारा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के इस क्रिकेट स्टेडियम में छह साल से नहीं हुआ एक भी मुकाबला, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details