उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यातायात नियमों को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, छात्राओं को किया गया जागरूक - सृजन फाउंडेशन

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब में इटौंजा स्थित रामसेवक त्रिवेदी बालिका इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान ट्रेनर शिवानी ने बताया कि लोग हेलमेट चालान बचाने के लिए करते हैं, बल्कि हेलमेट जान बचाने के लिए है.

यातायात नियमों को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
यातायात नियमों को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 11, 2021, 2:30 PM IST

बुधवार को राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब में इटौंजा स्थित रामसेवक त्रिवेदी बालिका इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सृजन फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में किया गया था.





कार्यक्रम के दौरान ट्रेनर शिवानी ने बताया कि लोग हेलमेट चालान बचाने के लिए करते हैं, बल्कि हेलमेट जान बचाने के लिए है. जिसके लिए लोगों को हेलमेट भी अच्छी क्वालिटी का लगाना चाहिए. हेलमेट ISI मार्क होना चाहिए. हेलमेट की बेल्ट ज्यादा ढीली नहीं होनी चाहिए, केवल एक उंगली का अंतर होना चाहिए. सड़क पर गाड़ी चलाते समय आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर ,बीमा का पेपर और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना चाहिए. उन्होंने सड़क पर बने हुए संकेतों की जानकारी दी गई.



वहीं इस दौरान एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित हुई थी. जिसमें बच्चों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बनाए. पोस्टर बनाने वाली बच्चियों को पुरस्कार एवं सभी छात्राओं को प्रतिभागीता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details