उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विश्व एड्स दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक - लखनऊ में लोगों को एड्स को लेकर किया गया जागरूक

यूपी की राजधानी लखनऊ में विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एड्स से बचाव और सावधानियों के बारे में बताया गया.

etv bharat
एड्स जागरुकता कार्यक्रम.

By

Published : Dec 2, 2019, 10:54 AM IST

लखनऊ: विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिले के रूमी गेट पर एड्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एड्स से बचाव और सावधानियों के बारे में बताया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश परियोजना अधिकारी रकामिनी रतन चौहान के साथ तमाम एनजीओ के लोग मौजूद रहे.

एड्स जागरुकता कार्यक्रम.
विश्व में एचआईवी ग्रस्त मरीजों की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है. इसका कारण कहीं न कहीं लोगों में जागरूकता की कमी और सावधानियों के प्रति लापरवाही है, जिसे लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद एचआईवी ग्रस्त रोगियों के नए आंकड़ों को देखा जाए तो यह बहुत ही निंदनीय है.

एड्स बीमारी को लेकर हम लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए. एड्स इतनी बड़ी बीमारी नहीं है, जिससे बचा न जा सके. हम लोगों को बस जागरूक होने और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
-कामनी रतन चौहान, प्रदेश परियोजना अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details