लखनऊ:महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक बार फिर परेशान होना पडेगा. क्योंकि सीएनजी और पीएनजी के दामों में फिर बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं. आज लखनऊ में सीएनजी के दामों में 2.40 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है.वहीं पीएनजी के दामों में 2 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ाया गया है.
घरेलू गैस यानी पीएनजी अब 35.50 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर मिल रही है. वहीं कल तक पीएनजी का रेट 35.50 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर था. बढ़ी हुई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गईं हैं. ग्रीन गैस के अधिकारियों के मुताबिक, गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से सीएनजी और पीएनजी के दामों को बढ़ाया गया है.
ईटीवी भारत की टीम गोमती नगर के एक सीएनजी पंप पर जाकर पहुंची. टीम ने वहां गैस भरवा रहे ड्राइवरों और ऑटो चालकों से बात की. जिस पर उन लोगों कहना था कि सरकार को महंगाई पर नियंत्रण रखना चाहिए. ऑटो चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कमाई में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई जबकि सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. एक कार चालक ने बताया कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए उन्होंने अपनी कार में सीएनजी लगवाया, लेकिन अब सीएनजी के दाम भी आसमान छू रहे हैं.
बता दें कि 1 महीने में सीएनजी के दामों में लगभग 8 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 30 सितंबर को सीएनजी 63.45 रुपये प्रति किलो थी. दो बार रेट बढ़ने के बाद 1 नवंबर से इसका दाम 70.50 पैसे प्रति किलो हो गया और वहीं पीएनजी पर 1 महीने में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
इसे भी पढ़ें-धनतेरस पर सोना हुआ सस्ता, जानिए कीमत