लखनऊ : राजधानी लखनऊ की एक 20 वर्षीय छात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक गेम का एड देखा और उसे डाउनलोड कर लिया. खेलने पर छात्रा को पता चला कि यह ऑनलाइन गैबल्विंग गेम है तो वह उसे खेलने लगी और फिर जीत हार के चक्कर में छात्रा ने अपने पिता के अकाउंट से छह लाख रुपये डुबो दिया. पीजीआई इलाके के एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने भी ऐसे ही ऑनलाइन गैंबलिंग गेम के चलते अपने पिता के अकाउंट्स से साढ़े 9 लाख रुपये गंवा दिए.
ऑनलाइन गैंबलर के निशाने पर युवा व बच्चे : साइबर सेल लखनऊ के प्रभारी सतीश साहू बताते हैं कि सोशल मीडिया ऐसे कई ऑनलाइन गेम के प्रचार आते हैं, जिसके माध्यम से साइबर जालसाज नई पीढ़ी को ठग रहे हैं. साइबर सेल प्रभारी कहते हैं कि इन ऑनलाइन गेम के जरिए जालसाज पहले फ्री एंट्री और कुछ स्टेप फ्री में खेलने का लॉलीपॉप देते हैं. जब यूजर इसमें एक बार एंट्री कर लेता है फिर उसे कुछ पैसे जीता भी दिए जाते हैं. इसके बाद जालसाज अपने असली मकसद को इंप्लीमेंट करना शुरू करते हैं. सतीश साहू ने बताया कि इन ऑनलाइन गैंबलिंग गेम को कुछ इस तरह डिजाइन किया जाता है कि गैंबलिंग करने वाले युवा लंबे समय तक खेलते रहें. जिससे वो इस गेम से जुड़ जाते हैं और कुछ ध्यान भी नहीं रहता है और फिर वे अधिक राउंड जीतने और अगले स्टेप पर जाने के लिए पेमेंट करते रहते हैं.