लखनऊ : कैंट थाना क्षेत्र के निलमथा बाजार में सैनिक द वारियर कैफे एंड रेस्टोरेंट के मालिक ने एक युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसको घर से उठा लिया. इसके बाद लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की. परिजनों का आरोप है कि होटल के मालिक ने उनके बेटे पर पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
निलमथा टेंपो स्टैंड के पास सुनील राजपूत अपनी मां सावित्री, तीन भाइयों और एक बहन के साथ रहता है. परिजनों के मुताबिक, सुनील की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह अक्सर घर के बाहर ही सोता था. सुनील की बहन दीप्ति ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे भाई घर के बाहर सो रहा था. इसी दौरान पास में रेस्टोरेंट चलाने वाले संचालक आए. वह भाई को खींचते हुए ले गए. ढाबे पर पहुंचकर सुनील की पिटाई कर दी. इसके बाद उसके ऊपर तेजाब डालकर जलाने का प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झुलसे युवक को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घटना के बाद से ढाबा संचालक फरार है. घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.