लखनऊ : मलिहाबाद में जमीन की पैमाइश करा रहे प्रधान व उसके पुत्र पर दबंगों ने लाठी डंडों (attack with sticks) से हमला कर दिया .राजस्व टीम और पुलिस कर्मी जब तक हमलावरों को रोकते तब तक उनके साथ मौजूद महिला ने प्रधान और उनके पुत्र को पीटने लगी. मारपीट में पिता पुत्र दोनों चोटिल हो गए. घटना के तुरन्त बाद प्रधान ने थाने पर शिकायत की गई. जिसके बाद दबंगों के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ग्राम पंचायत घुसौली निवासी ग्राम प्रधान अयोध्या प्रसाद के अनुसार गांव की गाटा सख्या 12/1 रकबा 1.304 हेक्टेयर भूमि बंजर खाते में दर्ज है. उक्त भूमि में गांव के छोटेलाल मनीषा उमाशंकर दीपू महराज को भूमि आवंटित है. उक्त सम्पूर्ण नंबर पर गांव के ही मुसाहिब व हनीफ का कब्जा है. बृहस्पतिवार को एसडीम के आदेश पर राजस्व टीम पुलिस बल के साथ उक्त सभी पट्टा धारकों को जमीन की पैमाइश कर कब्जा दिलाने गई थी. जहां पर मुझे भी बुलाया गया था.
मलिहाबाद में जमीन की पैमाइश करा रहे प्रधान व पुत्र पर लाठी डंडों से हमला, मुकदमा दर्ज
मलिहाबाद में जमीन की पैमाइश (ground metering) करा रहे प्रधान व उसके पुत्र पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला (attack with sticks) कर दिया. राजस्व टीम और पुलिस कर्मी जब तक हमलावरों को रोकते तब तक उनके साथ मौजूद महिला ने प्रधान और उनके पुत्र को पीटने लगी. मारपीट में पिता पुत्र दोनों चोटिल हो गए हैं.
वह अपने बेटे नरेंद्र कुमार के साथ मौके पर मौजूद थे. जमीन की नाप जोख (measure of land) चल ही रही थी. तभी मौके पर पहुंचे हसीन, हनीफ उसका बेटा शानू तथा हनीफ की पत्नी शहजादी लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे और पैमाइश करने से मना करने लगे. सभी लोग उनसे बातचीत कर ही रहे थे. इसी दौरान शहजादी ने हाथ में लिए डंडे से हमला कर दिया. प्रधान ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक सभी लोग लाठी डंडे से हमला (attack with sticks) कर दिए. जिससे उसको अंदरूनी तथा उसके बेटे के हाथ में चोटें लगी है. इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सरोज (Inspector Subhash Chandra Saroj) का कहना है कि पीड़ित प्रधान की तहरीर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामला जमीन से विवाद का है. आगे अधिकारियों को आदेश पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लेखपाल का पैसे लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित