उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विशेष प्रोटोकॉल के तहत कल से शुरू होगी एथलेटिक्स चैंपियनशिप

राज्य में होने वाले एथलेटिक्स चैंपियनशिप को अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जा रहा है. कोरोना के स्ट्रेन को देखते हुए फिलहाल इस चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 13 जनवरी तक मेरठ में किया जाएगा.

एथलेटिक्स चैंपियनशिप
एथलेटिक्स चैंपियनशिप

By

Published : Jan 10, 2021, 10:24 AM IST

लखनऊ: कोरोना के नए स्ट्रेन के डर के साए में राज्य में होने वाली एथलेटिक्स चैंपियनशिप टलने के आसार बन गए थे, लेकिन अब हालात संभलते ही दोबारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन का माहौल बनने लगा है. मेरठ में होने वाली नार्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप को कोरोना संक्रमण के चलते जिलाधिकारी ने आयोजन की अनुमति नहीं दी थी.

नई योजना के तहत कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सभी वर्गों के इवेंट अलग-अलग हो रहे हैं. 11 से 13 जनवरी तक मेरठ में तीन दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित होगी. इसमें कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सभी वर्गों के इवेंट अलग-अलग कराए जाएंगे. इसके बाद जिन स्पर्धा का आयोजन यहां होना संभव नहीं था, उनको 17 जनवरी को प्रयागराज में कराया जाएगा.

इससे पहले सैफई में 27 दिसम्बर को राज्य वॉकचाल चैंपियनशिप हुई थी, जबकि इस साल 7 से 10 जनवरी तक कौशांबी में स्टेट थ्रो चैंपियनशिप हुई. इस बारे में यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव पीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में एथलीट अपने अभिभावक की अनुमति से ही भाग ले सकेंगे.

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को चार फार्म भरने होंगे. तभी वह स्टेट चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे. इसमें पहला फार्म सेल्ट कसेंट मेडिकल फार्म होगा, जबकि जूनियर वर्ग के एथलीटों को अपने अभिभावक का अनुमति पत्र भी देना होगा. इसके साथ ही एएफआई का फार्म और यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन का डिक्लरऐशन फार्म भी भरना होगा.

उन्होंने बताया कि कोरेाना प्रोटोकॉल के तहत एक बार में ग्राउंड पर 50 से ज्यादा एथलीट नहीं जा सकेंगे, जबकि जो स्पर्धा हो रही होगी, सिर्फ इसके ही एथलीट को मैदान पर जाने की अनुमति होगी. इसके साथ खेल के आयोजन के जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पूरा पालन होगा.

ऐसे हो रहा आयोजन

सैफई में 27 दिसम्बर को राज्य वॉकचाल चैंपियनशिप आयोजित.

कौशांबी में 7 से 10 जनवरी तक स्टेट थ्रो चैंपियनशिप हुई.

मेरठ में 11 से 13 जनवरी तक एथलेटिक्स चैंपियनशिप

ये होंगे इवेंट

  • अंडर-20 पुरुष व महिला
  • अंडर-18 पुरुष व महिला वर्ग में दौड़ (100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी.)
  • अंडर-18 पुरुष व महिला वर्ग में लांग जम्प और ट्रिपल जंप
  • अंडर-16 बालक व बालिका वर्ग में दौड़ और लॉन्ग जम्प (100 मी., 300 मी., 800 मी., 2000 मी.)
  • अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में लॉन्ग जम्प (60 मी. और 600 मी.)

17 जनवरी को प्रयागराज में चैंपियनशिप

  • पुरुष व महिला वर्ग में दौड़ (5000 मी., 10000 मी.)
  • पुरुष व महिला वर्ग में बाधा दौड़ (110 मी., 400 मी.)
  • पुरुष व महिला वर्ग में हाई जंप और पोल वाल्ट
  • अंडर-20 पुरुष वर्ग में दौड़ (5000 मी., 10000 मी.)
  • अंडर-20 पुरुष वर्ग में बाधा दौड़ (110 मी., 400 मी.)
  • अंडर-20 पुरुष वर्ग में हाई जंप और पोल वाल्ट
  • अंडर-20 महिला वर्ग में दौड़ (3000 मी., 5000 मी.)
  • अंडर-20 महिला वर्ग में बाधा दौड़ (100 मी., 400 मी.)
  • अंडर-20 महिला वर्ग में दौड़ में हाई जंप और पोल वाल्ट
  • अंडर-18 पुरुष वर्ग (3000 मी. दौड़, 110 मी. बाधा दौड़, 400 मी. बाधा दौड़, हाई जंप और पोल वाल्ट)
  • अंडर-18 महिला वर्ग (3000 मी. दौड़, 100 मी. बाधा दौड़, 400 मी. बाधा दौड़, हाई जंप और पोल वाल्ट)
  • अंडर-16 बालक व बालिका वर्ग में 80 मी. बाधा दौड़ और हाई जंप
  • अंडर-14 बालक और बालिका वर्ग में हाई जंप

लखनऊ जिला एथलेटिक्स की टीम घोषित

मेरठ में 11 से 13 जनवरी तक होने वाली एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए लखनऊ की टीम शनिवार को घोषित की गई. टीम रविवार रात मेरठ रवाना होगी. टीम के मैनेजर प्रभाशंकर और हलीमुद्दीन बनाए गए हैं. लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि टीम का चयन पिछले दिनों हुई जिला एथलेटिक्स चौंपियनशिप में किया गया था.

बालक वर्ग-

  • अंडर-14: उमेर खान, अमन खान, अजय कुमार, अंशू, यश कुमार, वीर सिंह
  • अंडर-16: संदीप कुमार, आयुष महासेठ, अभय सिंह, दीपक कुमार, अनुपम, रितेश कुमार, विकास यादव, शेखर
  • अंडर-18: मो. समरोज, मो. गुफरान, कुलदीप कुमार, विपिन मेधांजय, ऋषि कुमार, इंद्रेश वर्मा, कुलदीप यादव, पुरस्कार कुमार, कुलदीप यादव, प्रतीक सिंह
  • अंडर-20: नीरज यादव, नीरज द्विवेदी, यूनुस शाह, रोहित वर्मा, ईशू कुमार, अमित कुमार यादव, पिंटू कुमार, विशाल यादव, रोहित कुमार.
  • सीनियर पुरुष: शिवम सिंह, सार्थक पाल, ज्ञानेंद्र कुमार, मो. मोहसिन, सचिन कुमार, युगांत शेखर, नदीम, शिवम, दीपक उपाध्याय

बालिका वर्ग-

  • अंडर-14: रूबी यादव, साक्षी तिवारी, प्रिया मीमांशा, प्रिया मिश्रा.
  • अंडर-16: अंशू दुबे, श्रेया सिंह, एलीना राय, तनप्रीत कौर, श्रेया, सुनीता देवी, प्रतीक्षा.
  • अंडर-18: तरन्नुम अख्तर, संध्या सिंह, फरवा रिजवी, रागिनी सिंह, पायल चौहान, आरती कनौजिया, अनुष्का उपाध्याय, सपना राय.
  • अंडर-20: आरती पाल, शिखा गुप्ता, रीतू भारती, प्रिया जायसवाल, निधि सिंह.
  • सीनियर महिला: साहिबा खान, शीलू यादव, गुड़िया और सुनीता सोनकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details