उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहायता प्राप्त शिक्षकों ने दी चेतावनी, मांगे पूरी न होने पर घेरेंगे विधानसभा

राजधानी लखनऊ में सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. शिक्षकों की सरकार से मांग है कि उन्हें विनियमित किया जाए. वरना मजबूरन उन्हें विधानसभा का घेराव करना पड़ेगा.

लखनऊ में सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Jul 22, 2019, 7:55 PM IST

लखनऊ:सरकार द्वारा मांगें पूरी न होने के विरोध में सोमवार को सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षक शिक्षा निदेशालय पर बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नाराजगी जाहिर करते हुए प्राथमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले भारी संख्या में विधानसभा घेराव की धमकी दी गई है. अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने कहा कि उन्हें विनियमित किया जाए. तीन सूत्रीय मांग पत्र लेकर धरने पर बैठे संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि 30 दिसंबर 2000 के बाद नियुक्त किए गए सहायता प्राप्त शिक्षकों को सरकार नियमित करे.

लखनऊ में सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन.

सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों का धरना-

  • मुख्यमंत्री आवास से चंद कदमों की दूरी पर शिक्षा निदेशालय में सोमवार को बड़ी संख्या में माध्यमिक सहायता प्राप्त शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व की सरकारों में सहायता प्राप्त शिक्षकों को नियमित किया जाता था और उन्हें अन्य सुविधाएं भी दी जाती थी.
  • वर्तमान में पिछले 20 वर्षों से अधिक सेवा दे चुके तदर्थ शिक्षकों को नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है और न ही कोई सुविधाएं दी जा रही हैं.
  • ऐसे में शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
  • तीन सूत्री मांग पत्र लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो मजबूरन उन्हें विधानसभा का घेराव करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details