लखनऊः जिलाधिकारी कार्यालय में ट्रेजरी के असिस्टेंट अकाउंटेंट मनोज कुमार को विजिलेंस टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मनोज पर 5 हजार रिश्वत मांगने का आरोप है.
घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार. जिलाधिकारी कार्यालय के ट्रेजरी के सहायक लेखाकार मनोज कुमार पर पेंशन ट्रांसफर करने के बदले में 5 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ गोमतीनगर स्थित विजिलेंस थाने में केस दर्ज कराया गया है.
एसपी विजिलेंस ने दी जानकारी
लखनऊ सेक्टर के एसपी विजिलेंस राम किशुन ने बताया कि एक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई है कि ट्रेजरी का बाबू मनोज कुमार पेंशन ट्रांसफर करने के बदले में उससे 5 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है. इसके बाद विजिलेंस टीम ने युवक को आरोपित बाबू के पास 5 हजार लेकर भेजा. इसके साथ इंस्पेक्टर भी सादे कपड़ों में वहां मौजूद थे. बाबू ने जैसे ही युवक से पैसे मांगे, विजिलेंस टीम के 2 इंस्पेक्टरों ने उसे धर दबोचा. एसपी रामकिशुन ने जानकारी दी कि आरोपी के पास से घूस के पैसे बरामद हुए हैं.
एक साल में दूसरी गिरफ्तारी
बता दें, एक साल के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में यह दूसरी गिरफ्तारी है. पिछले साल 1 फरवरी को एंटी करप्शन टीम ने कलक्ट्रेट स्थित एडीएम एलए-1 के कार्यालय में कार्यरत एक महिला लिपिक को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस की विशेष इकाई आरोपी मनोज को चुपचाप कलेक्ट्रेट से लेकर निकल गई. वहां मौजूद किसी कर्मचारियों को इसकी भनक तक भी नहीं लगी.