लखनऊ: पुलिस ने 42 हजार करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल कुमार की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को सील कर दिया. पुलिस ने आरोपी विशाल कुमार की पत्नी को भी नोटिस थमाया है. रविवार को मेरठ पहुंची पुलिस की इस कार्रवाई से अफरा-तफरी फैल गई. बाइक बोट घोटाले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
बाइक बोट घोटालाः मेरठ में आरोपी विशाल की तीन करोड़ की संपत्ति सील - बाइक बोट घोटाले का आरोपी विशाल
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 42 हजार करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल कुमार की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को सील कर दिया. पुलिस ने आरोपी विशाल कुमार की पत्नी को भी नोटिस थमाया है. रविवार को मेरठ पहुंची पुलिस की इस कार्रवाई से अफरा-तफरी फैल गई.
पुलिस ने मेरठ के मवाना और हस्तिनापुर में आरोपी की संपत्तियों को खंगाला. इसके बाद उन्हें सील करने की कार्रवाई की गई. सूत्रों के मुताबिक जब्त की गई संपत्ति की जल्द नीलामी की जाएगी. पुलिस की अचानक की गई इस कार्रवाई से विशाल के करीबियों में हड़कंप मच गया है. कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम लौट गई.
यह भी पढ़ेंःनोएडा में 42 हजार करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले में निदेशक गिरफ्तार
ये है पूरा मामला
बता दें कि बाइक बोट घोटाले मामले में नोएडा में दर्जनों मुकदमे दर्ज किए गए थे. आर्थिक अपराध शाखा इन मुकदमों की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक मास्टर माइंड बीएन तिवारी समेत एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले पर कोर्ट ने भी सख्त रवैया अपनाया हुआ है. कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत लोगों की गाढ़ी कमाई को हड़प कर अर्जित की गई संपत्तियों पर पुलिस की पैनी निगाह है. आरोपियों के पास से मिली संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है.