लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां वोट वैंक जुटाने में लगी हैं. ब्राह्मण वोट बैंक को लेकर सियासत तेज हो गई है. पर पार्टी ब्राह्मण को आकर्षित करने के लिए कोई न कोई अभियान चला रही है. बसपा जहां एक तरफ जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है, वहीं समाजवादी पार्टी जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आज प्रदेश भर में साइकिल यात्रा निकाल रही है. सपा की साइकिल यात्रा को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा है.
मायावती ने इस संबंध में ट्वीट किया है, स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको हार्दिक श्रद्धा सूमन अर्पित तथा उनके नाम पर लखनऊ में जो पार्क है उसे बीएसपी सरकार ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर बनाया, लेकिन सपा सरकार ने जातिवादी सोच और द्वेष के कारण इसका नाम भी नए जिलों आदि की तरह बदल दिया, यह कैसा सम्मान?