लखनऊ: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई के नाम से शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन जितेंद्र त्यागी को फोन कर 25 करोड़ रुपयों की रंगदारी मांगी गई है. यहीं नहीं रंगदारी न देने पर तीन दिन में गर्दन कलम करने की धमकी भी दी गई है. पुलिस ने वसीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सायबर सेल की मदद से कॉल करने वाले की जांच की जा रही है.
जितेंद्र त्यागी के मुताबिक, 10 जून की रात 11:30 पर उनके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम का भाई बता कर उनसे 25 करोड़ की रंगदारी मांगी है. उनके मुताबिक, कॉल करने वाले ने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी तो 3 दिन के अंदर उनकी गर्दन कलम कर दी जाएगी.