उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के दो नए हॉटस्पॉट बने, कुल संख्या हुई 9

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही दो नए हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. इसके बाद अब राजधानी लखनऊ में कुल 9 हॉटस्पॉट हो गए हैं.

लखनऊ में बनाए गए 9 हॉटस्पॉट
लखनऊ में बनाए गए 9 हॉटस्पॉट

By

Published : Jun 2, 2020, 6:52 AM IST

लखनऊ:राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा इस पूरे मामले पर सतर्कता बरतते हुए दो नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं.

राजधानी के हॉटस्पॉट इलाकों की सूची में वजीरगंज का बारूदखाना और पारा के प्रसादी खेड़ा का नाम जुड़ गया है. दो नए इलाकों के साथ शहर में अब हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या 9 हो गई है.

बीते शनिवार को हरदोई रोड स्थित चरक हॉस्पिटल में तीन कोरोना मरीज मिलने पर अस्पताल के आसपास के इलाकों को हॉटस्पॉट बनाया गया था. इसके साथ कैंट थाना क्षेत्र वाल्मीकि बिहार को भी हॉटस्पॉट की सूची में डाला गया था, वहां एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे.

राजधानी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी. डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पारा के प्रसादी खेड़ा में कोरोना के मरीज मिलने के बाद उसे हॉटस्पॉट बनाने के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखा गया है, यहां अब तक कुल 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

इसके अलावा वजीरगंज के बारूदखाना में भी कोरोना का एक मामला सामने आया है, जबकि तीन केस पहले के हैं. मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर इलाके को सील करते हुए हॉटस्पॉट बनाने की सिफारिश जिलाधिकारी से की गई है. इसके बाद अब राजधानी लखनऊ में कुल 9 हॉटस्पॉट हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details