उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डग्गामार स्कूली वाहनों की जांच करने आरआई पहुंचेंगे स्कूल - लखनऊ में आरआई पहुंचेंगे विद्यालय स्कूली वाहनों की जांच के लिए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूली वाहनों की फिटनेस परखने के लिए 20 चेक पॉइंट आरटीओ प्रशासन ने निर्धारित किए हैं. साथ ही यह निर्देश भी दिया है कि जो इसका पालन नहीं करेंगे उस पर कार्रवाई होगी.

etv bharat
स्कूली वाहनों की फिटनेस पर आरटीओ ने कसी नकेल

By

Published : Feb 26, 2020, 10:33 AM IST

लखनऊ:डग्गामार स्कूली वाहनों की वजह से आए दिन हो रहे सड़क हादसों से निपटने के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस परखने के लिए और जो 20 चेकप्वाइंट आरटीओ प्रशासन ने निर्धारित किए हैं. उसका शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए कमर कस ली है.

राजधानी में स्कूली वाहनों के आए दिन होने वाले हादसे को लेकर स्कूली वाहनों की फिटनेस और ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस पर भी अंगुलियां उठती चली आ रही हैं. इससे निपटने के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय में स्कूली वाहनों को लेकर 20 चेक पॉइंट निर्धारित किए गए हैं.

स्कूली वाहनों की फिटनेस पर आरटीओ ने कसी नकेल

सभी स्कूलों द्वारा इसका कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करने के लिए एआरटीओ द्वारा आरआई को निर्देशित किया गया है कि वह स्कूल परिसर में जाकर वहां मौजूद सभी वाहनों की जांच करें. साथ यह सुनिश्चित करें कि जो प्रशासन ने 20 चेक पॉइंट निर्धारित किए हैं, उनका पालन सभी स्कूली वाहन कर रहे हैं. अगर स्कूली वाहनों में कोई भी कमी पाई जाती है तो मौके पर ही उन्हें नोटिस दिया जाए. एक सप्ताह बाद पुनः उपरोक्त वाहनों की चेकिंग की जाए और नोटिस का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

आरटीओ प्रशासन स्कूली वाहनों पर लगाम कसने की तैयारी कर चुका है. आरटीओ प्रशासन ने सभी स्कूली वाहनों में जीपीएस सिस्टम, फायर इक्विपमेंट, सभी स्कूली वाहनों का रंग पीला, प्राथमिक चिकित्सा टूल समेत लगभग 20 चेक पॉइंट बनाए हैं, जिसका शत-प्रतिशत पालन नहीं करने पर स्कूली वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-हिंदू समाज के पैसे से ही बने राम मंदिर: मिलिंद परांडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details