लखनऊ : राजधानी में रिटायर्ड मर्चेंट नेवी कर्मी नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी की हत्या (murder of former merchant navy employee) का लखनऊ पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पैसों के लेनदेन के विवाद में बुजुर्गों के नाती रजनीश ने ही गला रेत कर मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसके दो दोस्तों को भी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. रजनीश ने ही मृतक नंदलाल की गर्दन काटी थी.
घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजेहटा गांव की है. जहां बीते बुधवार को सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक युवक का खून से लथपथ शव देखा था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 2 धारदार चाकू, डायरी और पेन बरामद किया था. डायरी में दिए गए मोबाइल नंबर से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की और घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी. मृतक के बेटे राजकुमार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. मृतक नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड थे. मृतक नंदलाल तिवारी मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले थे. लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में वह अपने बेटे राजकुमार के साथ ही रहते थे.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नंदलाल कामता प्रसाद तिवारी कृष्णा नगर के महाराजगंज इलाके में बेटे राजकुमार के साथ रहते थे. रिटायर्ड होने के बाद नंदलाल ने कृष्णा नगर स्थित घर में आटा चक्की लगाई थी. नंदलाल के बेटे राजकुमार ने दो शादी की. पत्नी से विवाद के बाद कृष्णा नगर पुलिस ने राजकुमार को जेल भेज दिया था. जेल जाने से पहले राजकुमार ने रजनीश को फोन, लैपटॉप और डेबिट कार्ड दिया था. कुछ दिन पहले जेल से छूटे राजकुमार को यह सारी चीजें टूटी हुई वापस मिलीं. उसने खाता चेक किया तो उसमें लगभग 5 लाख रुपए गायब थे. बार-बार कहने के बाद भी जब रिश्तेदार ने रुपए के बारे में कुछ नहीं बताया तो राजकुमार ने पिता नंदलाल को बीच में डाला. नंदलाल ने रुपए वापस मांगे तो रजनीश ने साइबर जालसाज द्वारा रुपए निकालने की बात कही.
एसीपी मोहनलालगंज धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक, हत्या के आरोप में नंदलाल कांता प्रसाद तिवारी के नाती रजनीश को गिरफ्तार किया गया है. उसने पुलिस को बताया कि प्रतापगढ़ निवासी चंदन और प्रदीप के साथ उसने हत्या का प्लान बनाया था. नंदलाल को सीबीसीआईडी अफसर से मिलवाने का झांसा देकर नंदलाल को घर से बुलाया और फिर मोहनलालगंज इलाके में हत्या कर दी. हत्या के बाद शव फेंकने के लिए वह चादर अपने साथ लाए थे.