उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर सतर्कता, यात्रियों को दी जा रही हिदायत - DM Surya Pal Gangwar

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों के बाद हर विभाग ने अपने स्तर से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में लखनऊ एयरपोर्ट पर भी आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

म

By

Published : Dec 24, 2022, 5:04 PM IST

लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बरती जा रही कोविड से सतर्कता.

लखनऊ : वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आला अधिकारियों के साथ बैठकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रणनीति तैयार तय कर रहे हैं. इसके अलावा शासन स्तर से भी जारी किए दिशा निर्देशों का असर जमीन पर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार से राजधानी लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में विदेशों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर आने जाने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग शुरू कर दी गई है. साथ ही एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी डीएम सूर्यपाल गंगवार (DM Surya Pal Gangwar) की ओर से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में जागरूक किया जा रहा है. लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना संक्रमण से बचाव (prevention of corona infection) के लिए जिला प्रशासन व अन्य विभाग भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. जिन लोगों ने कोरोना वायरस से बचान के लिए वैक्सीन लगाई है, उन्हें अब बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा. वैक्सीनेशन प्रभारी एमके सिंह (MK Singh in charge of vaccination) ने बताया कि तीसरी लहर के बाद से वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी हो गई थी. अब एक बार फिर से जब वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है तो लोग डोज लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंच रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details