लखनऊ: भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाला एक और आर्मी जवान मंगलवार गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ और आर्मी इंटीलेजेंस इससे पहले सेना के हवलदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम योगेन्द्र सिंह है, जो बलिया का रहने वाला है. उसे देवीखेड़ा, आशियाना, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.
एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, भारतीय सेना में उच्चाधिकारी बनकर नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले भारतीय सेना में नियुक्त सिपाही व भूतपुर्व सैनिक सहित, गिरोह के 4 आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. इनसे पूछताछ में योगेंद्र का नाम सामने आने पर मंगलवार को उसे भी दबोच लिया गया.
लद्दाख में तैनात है गिरफ्तार हुआ सैनिक
गिरफ्तार योगेन्द्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसकी पोस्टिंग 15 जाट बटालियन लेह लद्दाख में है. वह इस समय छुट्टी पर आया हुआ था. यह भी बताया कि वह सेना की हो रही अग्नीवीर भर्ती में सेन्टरों पर जाकर वहां घूम रहे परीक्षार्थी से मिलकर उन्हें भर्ती कराने का झांसा देता है. झांसे में आए अभ्यर्थियों से उनके हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के अंक पत्र ले लिए जाते थे. जो अभ्यर्थी फिजिकल परीक्षा में पास हो जाते हैं, वह उन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व मेडिकल में पास कराने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से दो लाख रुपए वसूलता था.
रकम वसूलने के लिए सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार करता था सिपाही
एसएसपी ने बताया कि योगेन्द्र अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों को अपने पास रख लेता था, जिससे वह अभ्यार्थियों के ऊपर दबाव बनाकर धन की वसूली करता था. उसने दर्जनों अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जमा कर लिए थे. चार, पाच अभ्यर्थियों से रकम भी वसूल कर चुका था. अन्य से वसूलने का प्रयास कर रहा था कि पकड़ लिया गया. इसके पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav ने दूध के दाम और बस किराया बढ़ाने को बताया जनविरोधी, कहा- भाजपा ने कभी नहीं सोचा गृहस्थी कैसे चलेगी