उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए 10 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, प्रति छात्र 500 रुपये बढ़ सकता है वजीफा - application for pre high school scholarship

पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन (Application for pre high school scholarship) 10 अगस्त से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि प्रति छात्र वजीफा 500 रुपये तक बढ़ सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 8:14 AM IST

लखनऊ:प्रदेश के अनुसूचित जाति जनजाति निर्धन सम्मान व पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा 9 व 10 छात्र छात्राओं को दी जाने वाली पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन (Application for pre high school scholarship) 10 अगस्त से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के लिए समय सारणी की घोषणा कर दी गई है. विभाग की ओर से जारी किए गए समय सारणी के अनुसार कक्षा 9 व 10 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आगामी 10 अगस्त से 10 अक्टूबर के बीच छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को वेबसाइट www.scholarship.up.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. विभाग की ओर से कक्षा 9 व 10 में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इस योजना के तहत प्रति छात्र 3000 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. विभाग के अधिकारियों की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार इस बार 500 रुपये प्रति छात्र छात्रवृत्ति बढ़ाने का भी आग्रह का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के बाद उसका फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पहले 3 दिन कार्य दिवसों में आवेदन के दौरान की गई गलतियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेंट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाएगा. इसके बाद इसमें संशोधन करके छात्र आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को 10 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक अपने विद्यालय में जमा कराना होगा.

वहीं 14 अगस्त से 17 अक्टूबर के बीच छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी और सभी अभिलेखों का विद्यालय स्तर पर मिलान किया जाएगा. यहीं पर अपात्र छात्रों का डाटा भी निरस्त किया जाएगा. कक्षा 10 में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को केवल कक्षा 10 प्रवेश की तारीख और पिछली कक्षा यानी 9 के परीक्षा फल को अंकित करते हुए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे, जिसे संस्थान द्वारा सत्यापित कर अग्रसारित करना होगा.

ये भी पढ़ें- विश्व बैंक ने की तारीफ, कहा- सीएम के नेतृत्व में बीते छह वर्ष में काफी अच्छा काम हो रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details