लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगभग सभी राजनीतिक दर उतर आए हैं. इसी क्रम में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यसमिति सदस्यों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के अंदर कई महत्वपूर्ण फेरबदल की जानकारी भी पार्टी नेताओं और कार्य समिति सदस्यों को दी.
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहीं थी. संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करने को लेकर पार्टी नेताओं को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पार्टी के कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अपना दल किसानों के साथ है. किसानों की समस्याओं को दूर करने को लेकर संवाद के माध्यम से हल निकाला जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले भी किसानों के साथ संवाद कर रही थी और आगे भी संवाद के रास्ते खुले हुए हैं. संवाद संवेदनशीलता के साथ करते हुए किसान समस्याओं का हल निकल सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन का मामला बढ़ता जा रहा है. वह इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार और प्रमुख नेताओं से बातचीत की है. जल्द ही इसका हल निकाला जा सकेगा. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में अपना दल और बीजेपी के बीच गठबंधन में सीटों को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. आने वाले समय में अपना दल सीटों की डिमांड करेगा.