उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपना दल (सोनेलाल) ने राज कुमार को बनाया यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष का ऐलान किया है. अनुप्रिया ने प्रतापगढ़ सदर से विधायक राज कुमार पाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.

etv bharat
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल

By

Published : Feb 9, 2022, 8:36 PM IST

लखनऊः अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष का ऐलान किया है. अनुप्रिया ने प्रतापगढ़ सदर से विधायक राज कुमार पाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. राजकुमार को जमुना प्रसाद सरोज की जगह कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. जमुना को पार्टी ने सोरांव सीट से प्रत्याशी बनाया है.

पार्टी ने माता बदल तिवारी को राष्ट्रीय सचिव, अटल गुप्ता और शकील आरफी को राष्ट्रीय कार्यकारणी का सदस्य बनाया है. विनय वर्मा को व्यापार मंडल का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं अहमद खां मंसूरी को अल्पसंख्यक मंच का प्रदेश अध्यक्ष, संजीव सिंह राठौड़ को युवा मंच का प्रदेश महासचिव बनाया है. अभिषेक पटेल को आईटी सेल का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है.

राज कुमार को बनाया यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष

इसे भी पढ़ें- पहले चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, पारदर्शिता के साथ होगा मतदान: निर्वाचन आयोग

आपको बता दें कि अपना दल (सोनेलाल) उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने अब तक 13 प्रत्याशियों की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details