लखनऊ: चुनाव आयोग से राज्य स्तरीय दर्जा मिलने के बाद पहली बार अपना दल एस (Apna Dal S) राजधानी के लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है. इस अधिवेशन में पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
अपना दल-एस को मिलेगा नया अध्यक्ष, 4 नवंबर को होगा चुनाव - लखनऊ की खबरें
राजधानी के लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में अपना दल (एस) के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव (Party state spokesperson Rajesh Srivastava)ने बताया कि 4 नवंबर 2022 को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजन किया जायेगा अधिवेशन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel), पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (cabinet minister ashish patel) के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा सभी जिलों के जिलाध्यक्ष सहित राज्य भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि, इस अधिवेशन में कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इसके बाद पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में उनके दिशा निर्देश पर पार्टी की गतिविधियों को और गति देने के लिए आगामी कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे.
प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है. इस बाबत पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कार्यकर्ताओं के आने, उनके रहने, कार्यक्रम स्थल की सजावट को लेकर वालंटियर्स की तैनाती की गई है.यहां सभी पदाधिकारियों के कार्य का बंटवारा किया गया है.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी के आदेश का नहीं हुआ असर, वाराणसी के विकास का मुंह चिढ़ा रहीं बदहाल सड़कें