लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सहयोगी दल अपना दल (Apna Dal) ने तीन और प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिनमें से 2 महिला और एक पुरुष है. अपना दिल ने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही जातिगत समीकरणों का ध्यान रखा है. पार्टी ने कुर्मी बाहुल्य सीटों (Kurmi majority seats) पर अपने तीनों प्रत्याशियों को टिकट दिया है. पिछली बार इन तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था.
भारतीय जनता पार्टी, निषाद पार्टी और अपना दल के साथ गठबंधन (BJP Apna Dal Nishad Party alliance) में चुनाव लड़ रही है. अंदर खाने की खबर यह है कि अपना दल को भाजपा अट्ठारह और निषाद पार्टी को 14 सीटें देगी. निषाद पार्टी के चार प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह से लड़ेंगे. इसका अर्थ यह हुआ कि निषाद पार्टी को अपने चुनाव चिन्ह से केवल 10 सीटें मिलेंगी. इनमें से अपना दल ने तीन प्रत्याशी घोषित कर दिए. घाटमपुर कानपुर नगर से सुरक्षित सीट पर सरोज कुरील, कायमगंज फर्रुखाबाद से डॉक्टर सुरभि और नानपारा बहराइच से रामनिवास वर्मा को अपना दल ने टिकट दिया है.