उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के दरवाजे पर बैठे किसानों से भी मिले प्रधानमंत्री: अनुराग भदौरिया - सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश और गुजरात के किसानों से मुलाकात पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात और मध्य प्रदेश के किसानों से लगातार मिल रहे हैं. ऐसे में लाखों किसान जो दिल्ली के दरवाजे पर 21 दिनों से बैठे हैं. उनसे भी मिल कर बात करनी चाहिए.

अनुराग भदौरिया
अनुराग भदौरिया

By

Published : Dec 18, 2020, 4:37 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बयान जारी कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से गुजरात और मध्य प्रदेश के किसानों से मुलाकात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को लाखों किसान जो इस कड़ाके की सर्दी में विगत 21 दिनों से दिल्ली के दरवाजे पर बैठे हैं. इन किसानों से भी मिलकर बात करनी चाहिए और इनकी समस्याओं का समाधान भी करना चाहिए. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इन किसानों से प्रधानमंत्री मिलें तो यह भी अपने घर लौट आएं और इन्हें भी कड़ाके की सर्दी में बैठने के लिए मजबूर न होना पड़े.

अनुराग भदौरिया.

जनता से है सपा का गठबंधन
अनुराग भदौरिया ने कहा कि जिस तरह से राजनीतिक पार्टियों में गठबंधन का दौर चल रहा है, इससे समाजवादी पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश की जनता के साथ गठबंधन है. विकास के साथ गठबंधन है और 2012 से 2017 में समाजवादी सरकार ने प्रदेश में विकास के जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उसी के दम पर 2022 में एक बार फिर से हम सरकार बनाने जा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है. कभी किसानों के मुद्दे पर तो कभी प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सपा लगातार सवाल खड़ा करती है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी ने जो वायदे किए थे उसे पूरा नहीं किए और जनता इसका हिसाब 2022 के विधानसभा चुनाव में करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details