उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत बस हादसा: परिवहन निगम प्रशासन ने पांच लाख मुआवजा की घोषणा की

पीलीभीत बस हादसे में परिवहन निगम प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. पीलीभीत बस हादसे में चालक समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी.

By

Published : Oct 17, 2020, 9:08 PM IST

पीलीभीत बस हादसे में पांच लाख मुआवजा की घोषणा
पीलीभीत बस हादसे में पांच लाख मुआवजा की घोषणा

लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग बस अड्डे से शुक्रवार रात रवाना हुई पीलीभीत डिपो की बस बरेली क्षेत्र में एक कार से भिड़ गई थी. इस दौरान सड़क हादसे में बस चालक समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में मृतकों के संवेदना व्यक्त करते हुए शनिवार शाम करीब 7 बजे परिवहन निगम प्रशासन की ओर से पांच -पांच लाख मुआवजा के तौर पर मृतक के परिजनों को देने की घोषणा की गई है.

परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक पीआर बेलवारियार ने बताया कि पीलीभीत डिपो की अनुबंधित बस संख्या यूपी 27 टी 9304 से रात में 3 बजे हादसा हुआ थी. जिसमें बस ड्राइवर समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. मृतक आश्रितों को बरेली क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से पांच- पांच लाख मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details