लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग स्थित कलामंडपम ऑडिटोरियम में मंगलवार को भातखंडे संगीत संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत सामारोह आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हुए प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया.
संगीत एक साधना है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा कि संगीत एक साधना है. संगीत में महारथ हासिल करने के लिए एक कठिन परिश्रम और लगन के साथ आगे बढ़ना चाहिए. मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहना ही छात्र जीवन का धर्म है और इससे कभी पीछे नहीं हटना चाहिए.
विरासत का करे सम्मान
आनंदी बेन ने कहा कि किसी भी देश के विकास में उसकी संस्कृति का विशेष योगदान रहता है. देश की पहचान संगीत, कला और साहित्य से बनती है. आनंदी बेन ने कहा कि हमें जो अपने पूर्वजों से विरासत मिली है उसका सम्मान करना चाहिए. आने वाली नई पीढ़ी को इसके बारे में बताना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सफल हुए छात्र-छात्राओं को देश का नाम रोशन करने को कहा.