उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएए और एनआरसी को लेकर भाजपा की नीयत में खोट : आनंद शर्मा - कांग्रेस उपनेता ने कहा सीएए और एनसीआर पर

लखनऊ में राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर बीजेपी की नीयत में खोट है.

etv bharat
प्रेस वार्ता करते हुए उप नेता कांग्रेस राज्यसभा डॉक्टर आनंद शर्मा

By

Published : Dec 26, 2019, 6:42 PM IST

लखनऊ: राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने सीएए और एनआरसी को लेकर बीजेपी की नीयत में खोट रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में 38 फीसदी लोगों के नाम जन्म मृत्यु रजिस्टर में दर्ज नहीं है तो एनपीआर और सीएए जैसे मामलों को सामने लाकर सरकार किस पर निशाना साध रही है. कांग्रेस ऐसे लोगों के बचाव के लिए पूरे देश में लड़ाई लड़ेगी.

राज्यसभा कांग्रेस उप नेता डॉक्टर आनंद शर्मा

भाजपा की सरकार देश को अशांति की ओर ले जा रही

  • सरकार बेरोजगारी और गरीबी उन्मूलन के मुद्दे पर पूरी तरह फेल है.
  • उत्तर प्रदेश में 38 फीसदी लोगों के जन्म का रिकॉर्ड नहीं है.
  • देश में केवल 4 फीसदी लोगों के पास पासपोर्ट है.
  • ऐसे में सरकार जनगणना के जरिए लोगों से उनके माता पिता और उनके जन्म स्थान के बारे में प्रमाण मांग रही है.

बीजेपी सरकार बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसे मुद्दे ला रही है, ताकि लोग सरकार से सवाल न पूछे जो उनकी नाकामी का भंडाफोड़ कर दें. सीएए और एनपीआर को लेकर लोग कहां से दस्तावेज लाएंगे. सरकार की यह कवायद केवल वोट बैंक के लिए है. बीजेपी कुछ लोगों पर निशाना साधकर अपना राजनीतिक हित पूरा करना चाहती है. कांग्रेस ऐसे लोगों के हित की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रही है और आगे भी लड़ाई लड़ने को तैयार है.
डॉक्टर आनंद शर्मा, उप नेता कांग्रेस राज्यसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details