लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और वर्तमान में उत्तर प्रदेश एससी-एसटी कमीशन के चेयरमैन बृजलाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब क्राइम रेट घटा है. साथ ही उन्होंने संभल व सोनभद्र में हुई घटनाओं को पुलिस के लिए चैलेंज बताया.
ईटीवी भारत से पूर्व डीजीपी ने की खुलकर बातचीत:
- पूर्व डीजीपी बृजलाल ने संभल में हुई पुलिसवालों की हत्या पर ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि ऐसी घटनाएं पुलिसिंग के लिए चैलेंज होती हैं.
- उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को पुलिस हमेशा चैलेंज के रूप में एक्सेप्ट करती है.
- संभल में दो सिपाहियों की हत्या के दोषियों को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
- बृजलाल ने बताया कि पहले की तुलना में यूपी में आपराधिक घटनाएं अब कम हुई हैं.
- मुजफ्फरनगर में हुए दंगे पर बात करते हुए कहा कि पिछली सरकार में काफी बड़ा दंगा हुआ था.
- इसके अलावा हर हफ्ते छोटे-मोटे दंगे हुआ करते थे.
- अब पूरे प्रदेश में न तो जातीय संघर्ष से प्रेरित दंगे होते हैं और न ही सांप्रदायिक यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.