उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले पूर्व डीजीपी बृजलाल, सोनभद्र की घटना पुलिस के लिए चैलेंज

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन और पूर्व डीजीपी रहे बृजलाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान एक तरफ जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर पुलिस अधिकारियों को सलाह दी तो वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र में हुई घटना पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए.

पूर्व डीजीपी बृजलाल से बातचीत करते ईटीवी भारत के संवाददाता.

By

Published : Jul 20, 2019, 12:38 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और वर्तमान में उत्तर प्रदेश एससी-एसटी कमीशन के चेयरमैन बृजलाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब क्राइम रेट घटा है. साथ ही उन्होंने संभल व सोनभद्र में हुई घटनाओं को पुलिस के लिए चैलेंज बताया.

ईटीवी भारत से पूर्व डीजीपी ने की खुलकर बातचीत:

  • पूर्व डीजीपी बृजलाल ने संभल में हुई पुलिसवालों की हत्या पर ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि ऐसी घटनाएं पुलिसिंग के लिए चैलेंज होती हैं.
  • उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को पुलिस हमेशा चैलेंज के रूप में एक्सेप्ट करती है.
  • संभल में दो सिपाहियों की हत्या के दोषियों को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
  • बृजलाल ने बताया कि पहले की तुलना में यूपी में आपराधिक घटनाएं अब कम हुई हैं.
  • मुजफ्फरनगर में हुए दंगे पर बात करते हुए कहा कि पिछली सरकार में काफी बड़ा दंगा हुआ था.
  • इसके अलावा हर हफ्ते छोटे-मोटे दंगे हुआ करते थे.
  • अब पूरे प्रदेश में न तो जातीय संघर्ष से प्रेरित दंगे होते हैं और न ही सांप्रदायिक यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
    पूर्व डीजीपी बृजलाल से बातचीत करते ईटीवी भारत के संवाददाता.

सोनभद्र की घटना पर पूर्व डीजीपी ने कहा-

  • इस घटना को मैंने खुद टेकअप किया है और अपने कमीशन के लोगों को भी सोनभद्र भेजा था.
  • इसमें हमारे कमीशन के वाइस चेयरमैन और सदस्य मौजूद थे.
  • इसे प्रशासन ने प्राथमिकता से लिया.
  • इस घटना का मुख्य दोषी मैं राजस्व विभाग को मानता हूं.
  • अगर समय रहते राजस्व विभाग और पुलिस मिलकर इस मामले को सुलझा लेती तो ऐसी दर्दनाक घटना न होती.
  • घटना में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को सभी सुविधाएं दी जाएंगी.

उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग में सुधार के लिए पूर्व डीजीपी श्री बृजलाल ने बताया कि आजकल अफसर एसी गाड़ियों व एसी दफ्तर व घरों में रहना ज्यादा पसंद करते हैं अफसरों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक जनसंपर्क बढ़ाएं जिससे समस्या को सुलझाने में आसानी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details