लखनऊ: प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह किस प्रकार से गरीब और जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह संकट का समय है. हम सबको गरीबों की सेवा करने का मौका मिला है. इसलिए हमने संकट की घड़ी में गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है.
यह है कानून मंत्री की दिनचर्या
पीएम नरेंद्र मोदी की लक्ष्मण रेखा न लांघने की बात पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह घर पर रहकर अपने मंत्रालय का काम करते हैं. इस दौरान वह गरीबों की भोजन की व्यवस्था करते हैं. समाचार, रामायण धारावाहिक देखते हैं और कंट्रोल रूम में लोगों की समस्याएं सुनने का काम कर रहे हैं.
भोजन उपलब्ध कराने के लिए बनाया कंट्रोल रूम
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिस दिन से लॉकडाउन की घोषणा हुई है, उसी दिन से हमने लखनऊ की जनता के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया था. हर दिन हजारों फोन कॉल आते हैं और उनको हम भोजन उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि कहां भोजन जाना है, उसके अनुसार हम भोजन भेजते हैं.
पांच जगहों पर बनाया जाता है भोजन
कानून मंत्री ने बताया कि 5 जगहों पर भोजन तैयार होकर भेजने का काम होता है. जहां से डिमांड आती है, वहां भोजन पहुंचाने का काम करते हैं. चाय पत्ती, चीनी, तेल, मसाला, सब्जियां, चावल, नमक, आटा, दाल और चावल सब कुछ भेजते हैं और यह घर-घर भेजने का काम करते हैं.
लॉकडाउन का करें पालन
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम सब से यही अपील करते हैं कि लॉकडाउन का पालन करें और घर पर रहें. अगर कोई समस्या है तो हमें कंट्रोल रूम पर फोन कर बताएं. हमारे स्वयंसेवकों द्वारा मदद पहुंचाई जाएगी.