लखनऊ: जिला संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को संभावित घूसखोरी रोकने के लिए पुनः पत्र सौंपकर विद्यालय वार तिथियां निर्धारित कर लेखा विभाग से ब्याज की जांच कराए जाने का अनुरोध किया. जिसे जिला विश्वविद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने स्वीकार कर लिया. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि 31 दिसंबर तक ब्याज की धनराशि सभी संबंधित शिक्षकों एवं कर्मचारियों के खाते में जमा कर दी जाएगी.
शिक्षकों के ब्याज की धनराशि 31 दिसंबर तक खाते में होगी जमा
राजधानी लखनऊ में जिला संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने घूसखोरी रोकने, विद्यालय वार तिथियां निर्धारित कर लेखा विभाग से ब्याज की जांच कराए जाने का अनुरोध किया.
बता दें कि नवीन पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों एवं कर्मचारियों के ब्याज की राशि उनके खाते में 31 दिसंबर तक निश्चित रूप से जमा करा दी जाएगी. जांच के लिए विद्यालय वार तिथियां निर्धारित किए जाने की जिला संगठन की मांग को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने मानकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. संगठन के प्रदेश मंत्री एवं जिला संरक्षक डॉक्टर आर पी मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरके त्रिवेदी ने बताया कि जिला संगठन के कई बार हुई वार्ता के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने एनपीएस की कटौती के लेजर तैयार करा दिए थे. लेकिन उनके ब्याज की चेकिंग कर उनके खाते में जमा कराने में लेखा विभाग शिथिलता बरत रहा था. जिसकी जिला विद्यालय निरीक्षक ने 21 दिसंबर को शिकायत की थी.