उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने लखनऊ पहुंचेंगे अमित शाह, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार की रात लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वह बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए लखनऊ पहुंचेंगे अमित शाह.

By

Published : Apr 8, 2019, 1:35 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी तैयारियों का फीडबैक जुटाने और पार्टी के प्रचार अभियान को धार देने के लिए सोमवार रात यूपी भाजपा मुख्यालय पर मंथन करेंगे. वह रात करीब नौ बजे लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सह प्रभारी गोवर्धन जडापिया समेत तमाम अन्य बड़े नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.

चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए लखनऊ पहुंचेंगे अमित शाह.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड और गाजियाबाद में चुनावी जनसभा और रोड शो करते हुए देर रात करीब नौ बजे लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वह पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनावी समीकरण तथा सभी लोकसभा सीटों की स्थिति पर चर्चा करेंगे. ताकि आगामी चुनावी तैयारियों को धार दिया जा सके और उसी आधार पर पार्टी चुनावी कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सके.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोमवार की रात यूपी भाजपा मुख्यालय पर ही विश्राम करेंगे. इसके बाद मंगलवार को वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि अमित शाह अपने इस लखनऊ प्रवास के दौरान पूर्वांचल की जिन प्रमुख सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं, उनको लेकर भी पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे.

पूर्वांचल में मुख्य रूप से देवरिया, संतकबीरनगर, प्रतापगढ़ जैसी सीटें हैं, जहां पर गुटबाजी के चलते टिकटों का ऐलान नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर को लेकर भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. ओमप्रकाश राजभर घोसी लोकसभा सीट की डिमांड कर रहे हैं. देखना यह होगा कि पार्टी राजभर को यह सीट देती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details