लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी तैयारियों का फीडबैक जुटाने और पार्टी के प्रचार अभियान को धार देने के लिए सोमवार रात यूपी भाजपा मुख्यालय पर मंथन करेंगे. वह रात करीब नौ बजे लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सह प्रभारी गोवर्धन जडापिया समेत तमाम अन्य बड़े नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड और गाजियाबाद में चुनावी जनसभा और रोड शो करते हुए देर रात करीब नौ बजे लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वह पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनावी समीकरण तथा सभी लोकसभा सीटों की स्थिति पर चर्चा करेंगे. ताकि आगामी चुनावी तैयारियों को धार दिया जा सके और उसी आधार पर पार्टी चुनावी कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सके.