लखनऊ: पूरे देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन की वजह से कई विदेशी नागरिक भी भारत में फंस गए हैं. इसमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कई अमेरिकी नागरिक फंस गए हैं.
लॉकडाउन में फंसे अमेरिकी वापस जाएंगे अपने वतन, लखनऊ से दिल्ली रवाना हुई बस
लॉकडाउन की वजह से प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फंसे कुछ अमेरिकी नागरिक अब अपने देश जा रहे हैं. लखनऊ से एक बस अमेरिकी नागरिकों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है.
लॉकडाउन में फंसे अमेरिकी जाएंगे अपने वतन.
अब लॉकडाउन की वजह से भारत में फंसे अमेरिकी नागरिकों को अमेरिका ने वापस बुलाया है. इसके लिए अमेरिकी दूतावास ने भारत सरकार से संपर्क किया है. राजधानी लखनऊ में एक NRI वसीम सिद्दीकी ने बताया कि यहां फंसे अमेरिकी नागरिकों को बस द्वारा दिल्ली भेजा गया है, जिसके बाद दिल्ली से गुरुवार की सुबह अमेरिका के लिए फ्लाइट है. लखनऊ से दिल्ली ले जाने वाली बस में कम से कम 25 से 30 अमेरिकी नागरिक हैं.