लखनऊ :बालागंज में यूनीक अस्पताल में बुधवार को ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. वहां एडमिट एक मरीज को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के लिए उसके परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई थी. कैम्पवेल रोड पर लाल मस्जिद और पेट्रोल पंप के बीच यूनीक अस्पताल जा रही एंबुलेंस को बाइक सवार युवकों ने रोक लिया. इन युवकों ने एंबुलेंस में एक महिला मरीज को शिफ्ट कर दिया और एडमिट करने के लिए अस्पतालों के चक्कर काटने लगे. युवकों के एंबुलेंस हाईजैक करने का नतीजा यह रहा कि यूनीक अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई. साथ ही उस महिला मरीज ने भी एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने पर दम तोड़ दिया.
ऐसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, सांस लेने में तकलीफ के कारण बालागंज निवासी मरीज विनय कुमार का इलाज यूनीक अस्पताल में चल रहा था. विनय कोविड पेशेंट नहीं थे. उनके परिजनों ने बताया कि अस्पताल के पास जब बुधवार को ऑक्सीजन कम पड़ गई, तब डॉक्टरों ने मरीज को दो घंटे में किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट करने की सलाह दी. इस पर विनय के रिश्तेदार संतोष ने 108 एंबुलेंस के लिए कॉल की. तमाम प्रयास के बाद उनका आवेदन दर्ज किया गया. इसके बाद एंबुलेंस के यूनीक अस्पताल के लिए रवाना हो गई.
यह भी पढ़ें :कोविड की लड़ाई में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट है महत्वपूर्ण: सीएम योगी