उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Allegations Against Shia Cleric : मौलाना कल्बे जवाद पर शिया काॅलेज प्रशासन ने लगाए गंभीर आरोप, मौलाना यासूब अब्बास ने किया यह दावा - शिया वक्फ बोर्ड

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद (Allegations Against Shia Cleric) पर इल्जामों की झड़ी लगा दी है. मौलाना यासूब अब्बास ने प्रेस कांफ्रेंस करके शिया काॅलेज के खिलाफ षड़यंत्र करने समेत शिया वक्फ बोर्ड में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं.

c
c

By

Published : Jan 30, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 2:04 PM IST

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास

लखनऊ :शिया काॅलेज प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस कर वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शिया काॅलेज के जिम्मेदार और शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मौलाना कल्बे जवाद शिया काॅलेज के खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं. शिया कॉलेज को बदनाम करने के लिए मौलाना जवाद ने NAAC को एक पत्र लिखा और ग्रेड नहीं देने की मांग की है. प्रेस कांफ्रेंस में मौलाना यासूब अब्बास ने शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुश्मनी और ईर्ष्या व्यक्ति से हो सकती है, लेकिन संस्थान से नहीं. उन्होंने कहा कि अपने को शिया कौम का रहनुमा कहने वाले मौलाना कल्बे जवाद शिया कॉलेज के खिलाफ लगातार षड़यंत्र और साजिश कर रहे हैं. यासूब अब्बास ने कहा कि जो व्यक्ति शिया समुदाय के एशिया के सबसे बड़े संस्थान शिया पीजी कॉलेज के खिलाफ षड़यंत्र कर सकता है वह खुद शिया कौम और आने वाली नस्लों के खिलाफ है.

कल्बे जवाद के कारण A++ की जगह A ग्रेड मिला : ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर इल्जामों की झड़ी लगाते हुए कहा कि नैक द्वारा शिया कॉलेज को ए प्लस प्लस की जगह ए मिलना मौलाना कल्बे जवाद की साजिशों का नतीजा है. शिया पीजी कॉलेज के खिलाफ मौलाना कल्बे जवाद द्वारा किए गए इस कृत्य को शिया समुदाय हमेशा याद रखेगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि मौलाना कल्बे जवाद ने नैक को अपने लिखे गए पत्र में शिया कॉलेज को नैक की ग्रेडिंग ना देने की सिफारिश की है.

शिया वक्फ बोर्ड में मची है लूट : प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौलाना यासूब अब्बास कल्बे जवाद से बेहद नाराज नजर आए. उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड में लूट का बाजार गर्म है. उन्होंने कहा कि शाहदरा मस्जिद की जमीन का सौदा कर लिया गया. गुफरानमआब इमामबाड़े में कब्रें 5 से 7 लाख में बेची जा रही हैं. अब्बास बाग़ व वक़्फ़ आलमनगर में धांधली से जमीनों की बिक्री की जा रही है. मौलाना यासूब अब्बास यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मौलाना कल्बे जवाद के साथ जो लोग काम कर रहे हैं, वे अनपढ़ और एनएसए, गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हैं. मौलाना कल्बे जवाद के साथी हसनैन बकाई जैसे लोग वसूली के नाम पर आज जेल में बंद हैं. यासूब अब्बास ने मौलाना कल्बे जवाद से गहरी नाराजगी का इजहार करते हुए बताया कि बोर्ड की मीटिंग के बाद जल्द ही वह इस मामले की पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ शिक्षा मंत्री से शिकायत करेंगे.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : राजधानी में स्पीड पोस्ट से जज को भेजा धमकी भरा पत्र, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

Last Updated : Jan 30, 2023, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details