लखनऊ : राजधानी के लुलु मॉल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मॉल के निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग करने वाले वेंडरों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनमें नाराजगी है. बता दें कि बंगलुरू की एक कंपनी को मॉल बनाने का काम दिया गया था और इस कंपनी ने यूपी के 30 से ज्यादा वेंडरों से काम करवाया था, लेकिन उनका आर्थिक भुगतान नहीं किया गया. जिसको लेकर व्यापारियों में खासा नाराजगी है. इन व्यापारियों को आर्थिक रूप से न्याय दिलाने के लिए व्यापारी संगठन सामने आ चुके हैं. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से उन्हें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया है.
व्यापारियों का भुगतान करें लुलु माॅल प्रबंधन : संदीप बंसल - Lulu Mall
लखनऊ में सोमवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप बंसल ने प्रेसवार्ता की.
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि 'लखनऊ के लुलु मॉल बनाने में जिन व्यापारियों ने मेहनत की खून पसीना बहाया, अब उनका लाखों करोड़ों रुपया लुलु मॉल मालिकों द्वारा रोक दिया गया है. जिसका भुगतान नहीं हो रहा है. उससे परेशान होकर लुलु मॉल के व्यापारियों ने लुलु मॉल वेंडर एसोसिएशन का गठन किया. जिसको अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से जोड़ा गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि मॉल वेंडर्स एसोसिएशन का गठन किया गया है. मुख्य संरक्षक संजय जैन मोदी को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन में 3 सदस्य ने सदस्यता ग्रहण की है. इन सभी सदस्यों का करोड़ों रुपया कंपनी पर बकाया है, उन्होंने बकाया धनराशि देने की मांग की है.'
वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया कि 'अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने कहा कि 'पिछले 3 वर्षों से जिन व्यापारियों ने अपने घर के बर्तन तक गिरवी रखे. लाखों रुपए का लोन लिया. आज वह अपने भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इस संस्था के माध्यम से व्यापारी अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करेगा. नवनिर्मित एसोसिएशन ने लुलु मॉल के मालिकों से भुगतान किए जाने की अपेक्षा की है. उन्होंने कहा यदि अति शीघ्र इन व्यापारियों का भुगतान नहीं होगा तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को सीधे इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ेगा. इस संबंध में व्यापारियों द्वारा आज प्रेस वार्ता की गई है.