लखनऊ : कथित हिंदू संगठनों ने बुधवार को कश्मीरी युवक की पिटाई की थी. जिसको लेकर सरकार और पुलिस की खूब किरकिरी हुई. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बजरंग सोनकर शातिर अपराधी है. जिस पर हत्या, लूट, चोरी जैसे एक दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.
कश्मीरी युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने शुरुआत में संज्ञान नहीं लिया और जिस कारण सरकार और पुलिस की जमकर किरकिरी हुई. विश्व हिंदू दल के गुंडई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मानो हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में मुख्य आरोपी बजरंग सोनकर के साथ ही अनिरुद्ध और हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया है.