उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हजारीबाग में सड़क पर एलियन LIVE! लोगों ने कहा- ये भूत है - हजारीबाग समाचार

हजारीबाग के कटकमसांडी चतरा रोड पर अजीबो-गरीब आकृति देखा गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कोई इसे एलियन बता रहा है, तो कोई भूत बता रहा है.

हजारीबाग में सड़क पर एलियन
हजारीबाग में सड़क पर एलियन

By

Published : May 28, 2021, 11:04 PM IST

लखनऊ/हजारीबाग: शहर के कटकमसांडी चतरा रोड पर अजीबो-गरीब आकृति सड़क पर देखे जाने का दावा किया जा रहा है. छड़वा डैम पुल पर यह आकृति दिखी है. आकृति सामने आने के बाद लोगों के बीच सोशल साइट पर जंग जंग छिड़ गया है, कि यह एलियन है या इंसान और फिर भूत? फिलहाल यह वीडियो हजारीबाग में चर्चा का विषय बन गया है.

देखें वीडियो

इसे भी पढे़ं:हजारीबागः ब्लैक फंगस से पहली मौत, राज्य में अब तक 8 ने गंवाई जान

हजारीबाग छड़वा डैम पुल पर अजीबो-गरीब आकृति देखा गया है. एक युवक ने अपने मोबाइल से इसे शूट किया है. यह वीडियो हजारीबाग में धीरे-धीरे वायरल होते जा रहा है. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह एलियन है, कोई कह रहा है यह भूत है, तो कुछ लोगों का कहना है कि वह इंसान है. रात होने के कारण वीडियो में स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन आकृति का लंबे लंबे हाथ और लंबे लंबे पैर है. आमतौर पर इस तहर की आकृति इंसानों की नहीं होती है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details