लखनऊ: हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा को लेकर यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. खासकर पश्चिमी यूपी में पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी मुख्यालय से अलर्ट जारी कर सभी जिलों के फील्ड पुलिस अधिकारियों को अलर्ट जारी कर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं जिला और मुख्यालय स्तर पर सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाने और किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए है.
Nuh Violence: हरियाणा हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट, मथुरा-अयोध्या में बढ़ाई गई सतर्कता - हिंसा को लेकर यूपी में भी सतर्कता बढ़ी
हरियाणा के नूंह में जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद पश्चिमी यूपी में पुलिस अधिकारियों को अतरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. मथुरा और अयोध्या जनपदों के फील्ड पुलिस अधिकारियों को अलर्ट जारी कर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त बढ़ा दी गई है.
Etv Bharat
Last Updated : Aug 2, 2023, 10:42 PM IST