लखनऊ: हरियाणा के नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा को लेकर यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. खासकर पश्चिमी यूपी में पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी मुख्यालय से अलर्ट जारी कर सभी जिलों के फील्ड पुलिस अधिकारियों को अलर्ट जारी कर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं जिला और मुख्यालय स्तर पर सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाने और किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए है.
आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों कार्रवाई:बुधवार को राज्य के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि जिला और डीजीपी मुख्यालय स्तर पर सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट व वीडियो पर कड़ी नजर रखी जाए. किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों के विरुद्ध तत्काल विधिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को हर छोटी सूचना को भी पूरी गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया है.
संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस व पीएसी तैनात: स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया श्रावण मास के दृष्टिगत सभी जिलों में पहले से पर्याप्त पुलिस बल तैनात है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस व पीएसी तैनात की गई है. सभी जिलों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी बरते जाने व किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों से पूरी सख्ती से निपटने के निर्देश हैं.
मथुरा और अयोध्या में अधिक सतर्कता:स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था ने कहा, इस बीच यूपी के कई धार्मिक स्थलों में कार्यक्रम होने है. जिसमें मथुरा में चौरासी कोसी परिक्रमा होनी है. ऐसे में आईजी रेंज को मथुरा में कैंप करने के निर्देश दिए गए है. इतना ही नहीं एडीजी आगरा को भी नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अयोध्या में भी सावन के मौके पर भीड़ इकट्ठा है. ऐसे में वहां भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.