लखनऊ : आलमबाग बस टर्मिनल के गेट पर बस से कुचल जाने पर इंजीनियर की मौत की सूचना छिपाने के मामले में विभाग ने वरिष्ठ लिपिक गोपीनाथ को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा बस टर्मिनल के बाकी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि इस तरह की घटनाएं होने पर अधिकारियों को तुरंत सूचना पहुंचाई जाए. ज्ञात हो कि मामला गुरूवार की सुबह 08:40 बजे बुलंदशहर डिपो की बस यूपी 14 एफ 8060 की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो जाती है, लेकिन टर्मिनल के कर्मचारी पूरा मामला दबा देते हैं.
एनएचएआई के इंजीनियर की हो गईं थी मौत :जानकारी के अनुसार, बस संविदा चालक सतेंद्र सिंह चला रहे थे. आलमबाग बस अड्डे के प्रवेश गेट से अंदर जाने के दौरान सड़क पर खड़े एनएचएआई के इंजीनियर अरविंद कुमार इसकी चपेट में आ गए. उन्हें घायलावस्था में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस पूरी घटना को आलमबाग बस अड्डे के कर्मचारियों ने छिपा लिया. सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी गई. मामला संज्ञान में आने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने शुक्रवार को बस अड्डे का दौरा किया, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ लिपिक गोपीनाथ को पूरी घटना की जानकारी होने के बाद भी सूचना नहीं दिये जाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.