उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू के छात्रों को सिर्फ एक बार मिलेगा मॉक टेस्ट का मौका, जारी की गई यह SOP - online exam

एकेटीयू की ओर से उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा 20 जुलाई के बाद शुरू होगी. परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार देर शाम एसओपी जारी की गई है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 10, 2021, 10:17 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा 20 जुलाई के बाद शुरू होगी. परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार देर शाम एसओपी जारी की गई है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों को परीक्षा के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा.

  1. ऑनलाइन परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को केवल एक ही मॉक टेस्ट में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान की गई है. यदि तकनीकी समस्या की वजह से विद्यार्थी मॉक टेस्ट में प्रतिभाग करने में असफल रहता है तो उसे परीक्षा से पूर्व एक अतिरिक्त अवसर और प्रदान किया जाएगा.
  2. विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा में लैपटॉप और कंप्यूटर से प्रतिभाग करने की सलाह दी है, क्योंकि मोबाइल में सोशल मीडिया प्लेटफोर्म जुड़े होने की वजह से विभिन्न नोटिफिकेशन आते रहते हैं, जो विद्यार्थी के लिए परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं.
  3. केवल अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा के लिए 18 जुलाई तक पंजीयन कर सकते हैं. अन्य सभी विद्यार्थियों को 11 जुलाई 2021 मध्य रात्रि तक ही पंजीयन की अनुमति दी गई है.
  4. ऑनलाइन परीक्षा के लिए समस्त विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से पंजीयन करना होगा. अन्यथा की दशा में उन्हें ऑनलाइन परीक्षा में प्रतिभाग करने से वंचित कर दिया जाएगा. साथ ही यदि किसी विद्यार्थी को कोई समस्या है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details