लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है. दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा दिसम्बर के तीसरे सप्ताह और पहले वर्ष वालों की परीक्षा फरवरी में हो सकती है. यह परीक्षा का संभावित कार्यक्रम है. इसके लिए परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस बार परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अभी तक सिर्फ वही छात्र परीक्षा फार्म भर पाते थे जिनके AMS (Attendence Management System) पर उपस्थित के मानक पूरे होते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.
नई व्यवस्था के तहत, अब सभी छात्र परीक्षा फार्म भरेंगे. विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र भी जारी करेगा लेकिन, संबंधित कॉलेज को यह अधिकारी दिए गए हैं कि अगर छात्र क्लास में उपस्थिति से संबंधित निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करता है तो प्रवेश पत्र रोक लिए जाएं. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें साफ किया है कि अगर छात्र की ऑर्डिनेंस के हिसाब से उपस्थिति नहीं होती है तो उसे रोक दिया जाए. बता दें, विश्वविद्यालय के द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति का मानक निर्धारित है. इससे कम उपस्थिति पर छात्र को परीक्षा में शामिल न किए जाने की व्यवस्था है.
कुलपति कार्यालय में उपलब्ध कराएं यह सूचना
विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और निदेशकों को अपने स्तर पर रक्तदान शिविर कराने के निर्देश दिए गए थे. यह शिविर स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से कराने को कहा गयाथा. इस संबंध में राज्यपाल के स्तर पर जारी आदेश का भी हवाला दिया गया है. विश्वविद्यालय ने कहा है कि कॉलेजों को 20 सितम्बर तक यह शिविर कराने के निर्देश दिए गए थे. वह तत्काल इससे जुड़ी सूचनाएं ई-मेल के माध्यम से कुलपति कार्यालय में उपलब्ध करा दें.
AKTU: दिसम्बर में होगी सेमेस्टर परीक्षा, छात्रों ने यह शर्तें नहीं की पूरी तो रुक जाएगा प्रवेश पत्र - परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस बार परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.
AKTU