लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी 750 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर परीक्षाएं देनी है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की तरफ से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. वहीं अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जल्द घोषित होगा.
कोरोना संक्रमण और उसके बाद के हालातों के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि पेपर 3 घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे का होगा. इसमें बहुविकल्पीय आधारित 50 सवाल पूछे जाएंगे. राजीव कुमार ने बताया कि अंतिम सेमेस्टर का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस प्रस्तावित कार्यक्रम पर छात्रों और महाविद्यालयों के स्तर पर आपत्तियां मांगी गई हैं.
ऑनलाइन होगा पेपर, होगा मॉक टेस्ट
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जुलाई से 7 अगस्त के बीच कराई जाएंगी. यह परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी. परीक्षा से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मॉक टेस्ट कराने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि जल्द ही यह मॉक टेस्ट पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.