उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPSEE 2020: एकेटीयू ने परीक्षा परिणाम किया घोषित, 19 अक्टूबर से होगी काउंसिलिंग - एकेटीयू प्रवेश परीक्षा 2020

राजधानी लखनऊ स्थित एकेटीयू की ओर से राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 (UPSEE) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. साथ ही परीक्षा पोर्टल पर स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. वहीं अगले चरण के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी जारी कर दी गई है.

19 अक्टूबर से होगी काउंसिलिंग
19 अक्टूबर से होगी काउंसिलिंग

By

Published : Oct 15, 2020, 4:28 PM IST

लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने गुरुवार को अब्दुल कलाम की जयंती पर यूपीएसईई का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार यूपीएसईई का परीक्षा परिणाम 91.78 प्रतिशत रहा है. इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक ने घोषित किया. कुलपति ने बताया कि इस बार बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना प्रथम स्थान पर हैं. साथ ही वाराणसी की आकाश सिन्हा दूसरे स्थान पर और प्रयागराज के जय कुमार तीसरे स्थान पर हैं.

एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. इससे पहले जानकारी दी गई थी कि परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो परीक्षा पोर्टल पर किया जा सकेगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को च्वॉइस फिलिंग करनी होगी और इसके बाद लॉकिंग करनी होगी. इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों को अपने स्कोर और रैंक के अनुसार निर्धारित कॉलेज का ऑनलाइन चुनाव करना होगा और फिर इसे सबमिट करना होगा. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों को उनके च्वॉइस और स्कोर के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जाएगा.

वहीं परीक्षा समन्यवक विनीत कंसल ने बताया कि यूपीएसईई-2020 की प्रवेश परीक्षा में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रतिभागी अपना रिजल्ट परीक्षा पोर्टल upsee.nic.in पर देख सकते हैं. उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक से भी अपना यूपीएसईई स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

कुलपति के अनुसार, बी. फार्मा में मुजफ्फरनगर की विधि सिंगल पहले स्थान पर, धनराज राठी दूसरे स्थान पर और गोरखपुर की ऐश्वर्या गणेश तीसरे स्थान पर रही हैं. एमबीए में लखनऊ के गौरव गोविल प्रथम स्थान, मुरादाबाद के शुभम शर्मा दूसरे स्थान और लखनऊ के मन सक्सेना तीसरे पर रहे हैं. एमसीए में कानपुर के हर्षित ओएमआर पहले स्थान पर, लखनऊ की प्रिंसी त्रिवेदी दूसरे स्थान पर, कानपुर के धीरज कुकरेजा तीसरे स्थान पर. बीआर में दिल्ली की आयुषी प्रभारी प्रथम, बरेली की जयशानी उपाध्याय दूसरे और मेरठ की पावनी अरोड़ा तीसरे पर रही हैं.

इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर को किया गया था. इस बार सभी आठ पेपरों में लगभग 1,60,610 अभ्यर्थियों ने यूपीएसईई-2020 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन किया था. इसके बाद प्रवेश परीक्षा में लगभग 1,34,050 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 1,23,027 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सफल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details