लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने गुरुवार को अब्दुल कलाम की जयंती पर यूपीएसईई का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार यूपीएसईई का परीक्षा परिणाम 91.78 प्रतिशत रहा है. इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक ने घोषित किया. कुलपति ने बताया कि इस बार बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना प्रथम स्थान पर हैं. साथ ही वाराणसी की आकाश सिन्हा दूसरे स्थान पर और प्रयागराज के जय कुमार तीसरे स्थान पर हैं.
एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. इससे पहले जानकारी दी गई थी कि परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो परीक्षा पोर्टल पर किया जा सकेगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को च्वॉइस फिलिंग करनी होगी और इसके बाद लॉकिंग करनी होगी. इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों को अपने स्कोर और रैंक के अनुसार निर्धारित कॉलेज का ऑनलाइन चुनाव करना होगा और फिर इसे सबमिट करना होगा. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों को उनके च्वॉइस और स्कोर के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जाएगा.