लखनऊ : विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने सारगर्भित भाषण दिया. अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और उनके दल समाजवादी पार्टी पर खूब चुटकियां लीं. मुख्यमंत्री ने गंभीर विषयों की तरफ ध्यान खींचा, साथ ही विपक्ष की खामियों को भी गिनाते गए. सपा अध्यक्ष के चाचा शिवपाल यादव को लेकर मुख्यमंत्री ने खूब चुटकियां लीं, जिस पर अखिलेश यादव भी हंसे बिना नहीं रह सके. वहीं, अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी के बयान पर पलटावर किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण का आरंभ एक शेर पढ़कर किया.
जमीं पर सितारों की बात करते हैं...!
वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले,
भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं..!
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है. किसानों, बेरोजगारों और श्रमिकों के लिए हमने तमाम योजनाएं बनाई हैं. कोविड काल में एक भी श्रमिक भूखा नहीं सोया. छात्रों को मोबाइल फोन और टैबलेट देने की योजना का भी उल्लेख किया. उन्होंने इस पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि 'शिवपाल यादव जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे हैं. उनको भी धन्यवाद'. हम 12 लाख युवाओं को मोबाइल और टैबलेट दे चुके हैं और दो करोड़ युवाओं को देने जा रहे हैं, लेकिन आपको लगता है कि सरकार काम ही नहीं कर रही.मुख्यमंत्री ने लोहिया के मुद्दे पर भी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को घेरने का काम किया. उन्होंने कहा कि लोहिया पर सिर्फ शिवपाल जी के लेख ही कभी कभार देखने को मिल जाते हैं, और किसी सपाई को लोहिया याद नहीं हैं. योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से शिवपाल यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'पास-पास होकर भी आप साथ-साथ नहीं, हम पास-पास भी हैं और साथ-साथ भी. यही आपकी सबसे बड़ी विफलता है.'
मुख्यमंत्री के भाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा नेता सदन को मेरे चाचा की बहुत चिंता की है. अब होड़ लगी हुई है कि शिवपाल जी चाचा किसके हैं. इसके बाद पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. ' अखिलेश ने कहा कि ' नेता सदन को राम मनोहर लोहिया कि हिन्दू बनाम हिन्दू बनाम किताब देनी पड़ेगी. बिना सामाजिक न्याय के राम राज्य अधूरा है. लोहिया को इन्होंने पढ़ा नहीं, नाम ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता सदन ने वैक्सीन लगवाया फिर भी संक्रमण हो गया. अगर सर्टिफिकेट में तस्वीर नहीं लगी होती तो मैं लगवा लेता.'