उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कथावाचक से यूपी संभल नहीं रहा, दुनिया भर को दे रहे सीख: अखिलेश यादव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ऐसी घोषणा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गई?

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Oct 22, 2020, 10:11 PM IST

लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणा पत्र में कह रही है कि वह बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी घोषणा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गई?

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बांचने वाले स्टार प्रचारक से कोरोना की मार झेलने वाला अपना उत्तर प्रदेश तो संभल नहीं रहा है और दुनिया भर को वह सीख दे रहे हैं. आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहने वाली जनता को ये 370 के फायदे गिना रहे हैं. ऐसी भाजपा नहीं चाहिए.

बिहार जैसी योजना अन्य राज्यों में क्यों नहीं?
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार जैसी आखिर घोषणा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में क्यों नहीं की गई है. ऐसी अवसरवादी राजनीति का जवाब प्रदेश और देश की जनता आने वाले चुनाव में देगी. बता दें कि बीजेपी ने बिहार में वादा किया है कि हर एक शख्स को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details